रायगढ़. अपर संभागायुक्त, बिलासपुर संभाग के.एल.चौहान ने आज रायगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव के तैयारियों की बैठक लेकर समीक्षा की। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा भी इस दौरान मौजूद रहे।
बैठक में श्री चौहान ने जिले में मतदान केंद्रों के भौतिक सत्यापन की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि यदि किसी केंद्र में कोई कमी है या कोई कार्य करवाया जाना है तो उसे जल्द पूर्ण करवा लें। उन्होंने केंद्रों में शौचालय और दिव्यांगजनों के लिए जरूरी व्यवस्थाएं करवाने पर भी जोर दिया। मतदान दल में ड्यूटी लगाए जाने हेतु कर्मचारियों की जानकारी सॉफ्टवेयर में अपडेट करने का काम भी शीघ्र पूरा करने के लिए कहा।
मास्टर ट्रेनर और मतदान दलों के प्रशिक्षण भी समय से पूरे करने के निर्देश दिए। स्ट्रॉन्ग रूम तथा काउंटिंग की व्यवस्था के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली। निर्वाचन के लिए फ्लाइंग स्क्वाड के संबंध में भी उन्होंने निर्देश दिए। श्री चौहान ने बैठक में निर्वाचन से जुड़े विभिन्न बिंदुओं के आधार पर जिले में अब तक हुई तैयारियों के बारे में विस्तार से चर्चा की। श्री चौहान ने कहा कि निर्वाचन से जुड़ा कार्य सबसे महत्वपूर्ण होता है, अत: पूरी गंभीरता व सजगता से सारी तैयारियां समय से पूरी की जाए।
बैठक में अपर कलेक्टर राजीव पांडे, एडिशनल एसपी संजय महादेवा, ज्वाइंट कलेक्टर डी.आर.रात्रे, एसडीएम रायगढ़ गगन शर्मा सहित निर्वाचन शाखा के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।